417dc12a a375 49b8 a19c c020bf6da637 986

बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता : छह राज्यों के पावर सेक्टर से जुटे खिलाड़ी, ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ

लखनऊ (हि.स.)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आज लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 45वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस खेल प्रतिस्पर्धा में छह राज्यों असम, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगना, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के कुल 180 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा करते हुए खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेना बहुत ही सराहनीय है। आप सभी को अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी आपके साथ आ सकें और जनता से आपका सीधा संवाद भी स्थापित हो सके।

उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (28 से 30 जनवरी, 2024 तक) अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ हार-जीत के लिए नहीं खेला जाता है। खेल को जीवन का अभिन्न अंग जिसने भी बना लिया है उसको शारीरिक और मानसिक दोनों का स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। जीतते सभी नहीं हैं, मगर खेलते-खेलते हमारे प्रदर्शन में निरंतर सुधार आता रहता है। आप सभी जहां भी तैनात है या सेवा दे रहे हैं, वहां के क्षेत्रीय लोगों में भी कुछ ऐसे होंगे, जिन्हें खेल में रुचि होगी और किसी न किसी स्तर पर वह अपना प्रदर्शन कर भी रहे होंगे।

इस अवसर पर प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष के.बी. सिंह (निदेशक, का. प्र. एवं प्रशा.), जे.डी. द्विवेदी (निदेशक, वितरण), सी. पी. यादव (अपर सचिव), शमशाद अहमद (अपर सचिव), वी.के. मिश्रा, राजकुमार रस्तोगी, अनिल निगम एवं आर.एन. पाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपेन्द्र/सियाराम

error: Content is protected !!