बाजार में फिर मुस्लिम युवती से बदसलूकी, आरोपित गिरफ्तार
मेरठ(हि.स.)। हिजाब पहने मुस्लिम युवतियों से बाजारों में बदसलूकी की घटनाएं लगातार जारी है। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लालकुर्ती पैंठ बाजार में हिन्दू युवक के साथ घूम रही मुस्लिम युवती के साथ भीड़ ने बदसलूकी की। वीडियो में खुद को एआईएमआईएम का अध्यक्ष बता रहा युवक लगातार युवती से अभद्रता कर रहा है और हिन्दू युवक के साथ घूमने पर आपत्ति जता रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ में हिजाब पहन कर बाजार में युवकों के साथ घूमने वाली युवतियों के साथ लगातार बदसलूकी की जा रही है। पहले कोतवाली थाना क्षेत्र की भगत सिंह मार्किट में हिजाब पहने युवतियों के हिजाब खींचे गए और उनके साथ के युवक की पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया। इसके बाद कई अन्य शहरों में भी लड़कियों के हिजाब खींचने की घटनाएं वायरल हुई।
अब बुधवार को मेरठ के लालकुर्ती पैंठ बाजार की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में मास्क पहने युवती अपने एक हिन्दू दोस्त के साथ घूम रही है। तभी दोनों को लोग घेर लेते हैं। भीड़ में से लोग युवती से बाहर-बार हिंदू युवक के साथ घूमने पर सवाल पूछ रहे हैं। चारो तरफ से घिरी युवती इस पर रोने लगती है, लेकिन भीड़ नहीं मानती। एक युवक खुद को एआईएमआईएम का शहर अध्यक्ष बताकर युवती से आईडी मांगता है। युवक कहता है कि तू मुस्लिम है और हिंदू के साथ घूम रही हो। युवती के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। युवती बार-बार वीडियो नहीं बनाने के बारे में कह रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच बैठा दी। जांच के बाद बुधवार को ही आरोपित युवक उमेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी पीयूष कुमार के अनुसार, वीडियो की जांच के बाद आरोपित उमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुलदीप/सियाराम