बागपत : स्वास्थ्य विभाग टीम को देखते ही जंगल में भागा कोरोना पॉजिटिव चालक
बागपत (हि.स.)। दोघट थाना क्षेत्र में बामनौली गांव में रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित को लेने गई तो वह जंगल में भाग खड़ा हुआ। टीम ने उसे समझा-बुझाकर खेकड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया।
बामनौली गांव का रहने वाला एक व्यक्ति तमिलनाडू में ट्रक चलाता है। वह घर आया हुआ था। बीते 18 मार्च को उसकी बेटी के पैर में चोट लगी थी। बेटी का उपचार कराने वह सीएचसी बड़ौत पहुंचा। अस्पताल में उसकी बेटी के साथ ही उसकी भी कोरोना जांच की गई। रविवार को इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए गांव लेने पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब टीम उसके घर पहुंची तो वह एम्बुलेंस देखते ही जंगल में भाग गया। काफी देर बाद व्यक्ति को खोजकर उसे समझाया और उसके बाद वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चलने को तैयार हुआ। इस संबंध में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित को खेकड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आया होगा, उनकी भी जांच की जाएगी।