Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबागपत : यूपी एसटीएफ ने पचास हजार के ईनामी को देहरादून से...

बागपत : यूपी एसटीएफ ने पचास हजार के ईनामी को देहरादून से दबोचा

बागपत (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को देहरादून से पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बागपत का रहने वाला धर्मेद्र किरठल के रुप में हुई है। उसके खिलाफ 49 मुकदमें दर्ज है, जिसमें 15 से ज्यादा मुकदमें हत्या के शामिल है। प्रशासन धर्मेेद्र की 60 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क कर चुका है। 

धर्मेेद्र किरठल देहरादून में छिपा था, जिसे मंगलवार को यूपी एसटीएफ ने सहस्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है। धर्मेन्द्र एक कुख्यात अपराधी है, उसके खिलाफ पहला मुकदमा आज से करीब 28 वर्ष पहले लिखा गया, जब उसने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पारिवारिक रंजिश के चलते धर्मेंद्र ने कई हत्याओं को अंजाम दिया, जिसके बाद से वह अपराध की दलदल में धंसता चला गया। वह उप्र के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम देता रहा। 
60 लाख की हो चुकी सम्पत्ति जब्त 
पुलिस ने कुख्यात अपराधी धमेंद्र पर गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत  कारवाई करते हुए 60 लाख की सम्पत्ति भी कुर्क की है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 
मां व पत्नी को नहीं लड़ने दिया चुनाव
धमेंद्र किरठल पंचायत चुनाव में अपनी मां सुरेश देवी को जिला पंचायत और पत्नि सुदेश देवी को ग्राम प्रधान बनाना चाहता था। लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर चुनाव नहीं लड़ने दिया।  

RELATED ARTICLES

Most Popular