बागपत (हि.स.)। बागपत कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक फार्मासिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक घर के बाहर टहलने निकला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
यूपी के बागपत जिले के बली गांव का रहने वाला 42 वर्षीय सुरेंद्र दिल्ली की एक डिस्पेंसरी में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। बीती रात्रि ड्यूटी से बलि गांव स्थित घर पहुंचने के बाद वह टहलने के लिए घर से बाहर निकला था, तभी चार लोगों ने आकर उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से गांव में जहां अफरा-तफरी मच गई, जवाब में गांव के लोगों द्वारा फायरिंग करने के बाद चारों बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह को बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा का कहना है सुरेंद्र पर हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों की पहचान करने के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
