Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबागपत : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत (हि.स.)। छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ रोड भट्टे के पास शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा व एक मोटर साइकिल मिली है। 
छपरौली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ रोड़ भट्टे के पास चेकिंग की जा रही थी। इतने में एक मोटर साइइकिल सवार युवक आया, जिसे रुकने का इशारा किया गया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में बदमाश बागपत जनपद के ग्राम अहैड़ा निवासी अक्षय उर्फ मोन्टू घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया है। 
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ कई यूपी और हरियाणा में मुकदमे दर्ज है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular