बांद्रा टर्मिनस से अजमेर और उदयपुर के लिए दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
मुंबई (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस – अजमेर और बांद्रा टर्मिनस – उदयपुर के बीच दो और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है, जबकि दो अन्य उदयपुर – अजमेर और उदयपुर – हरिद्वार स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़ स्टेशन के रास्ते चलेंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नंबर 02995/96 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से और ट्रेन संख्या 0295-02 बांद्रा टर्मिनस – उदयपुर स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ये ट्रेनें अगली सूचना तक जारी रहेंगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर .02991 / 92 उदयपुर – जयपुर और ट्रेन नंबर 09609/10 उदयपुर – हरिद्वार स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक चलेंगी। उपर्युक्त सभी गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन नंबर 02995/02996 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर त्रि-साप्ताहिक विशेष : ट्रेन नंबर 02995 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02996 अजमेर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 20.30 बजे निकलकर अगले दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 02901/02902 बांद्रा टर्मिनस – उदयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन नंबर 02901 बांद्रा टर्मिनस – उदयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.25 बजे निकलकर अगले दिन 16.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02902 उदयपुर – बांद्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उदयपुर से 21.10 बजे निकलकर अगले दिन 13.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन और राणा प्रतापनगर पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 02991/02992 उदयपुर – जयपुर सुपरफास्ट डेली स्पेशल : ट्रेन नंबर 02991 उदयपुर – जयपुर डेली स्पेशल उदयपुर से 1 अक्टूबर, 2020 से 06.00 बजे निकलकर उसी दिन 13.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02992 जयपुर – उदयपुर दैनिक स्पेशल जयपुर से 1 अक्टूबर, 2020 से रोज़ाना 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली जंक्शन, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, सेकंड क्लास सीटिंग, एसी चेयर कार और चेयर कार कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09609/09610 उदयपुर – हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन नंबर 09609 उदयपुर – हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर से 13.05 बजे निकलकर अगले दिन 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09610 हरिद्वार – उदयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को हरिद्वार से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 16.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, फतेहनगर, भूपालसागर करेरा, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, बड़ौत, शामली, रामपुर मनिहारन, टापरी और रुड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 02995 और ट्रेन नंबर 02901 की बुकिंग निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।