Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यबांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के छह फेरे विस्तारित, कल से होगी...

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के छह फेरे विस्तारित, कल से होगी बुकिंग

मुंबई (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नम्बर 05301/5302 के 6 फेरे विस्तारित किये गये हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गयी है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल, जिसे 11 सितम्बर, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, इस ट्रेन को अब 18 एवं 25 सितम्बर तथा 2 अक्टूबर, 2021 को भी परिचालन के लिए विस्तारित कर दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल, जिसे 10 सितम्बर, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, इस ट्रेन को अब 17 एवं 24 सितम्बर तथा 1 अक्टूबर, 2021 को भी परिचालन के लिए विस्तारित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 05302 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 10 सितम्बर, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेन पूर्णत: आरक्षित एवं विशेष किराये के साथ परिचालित होगी। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित मानदंडों के पालन का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular