बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज
बांदा (हि.स.)। बुंदेलखंड के झांसी ललितपुर और बांदा जनपद के दर्शनीय, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्य बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का आकर्षित कर रहा है।जिससे इस क्षेत्र में लगातार मूवी शूट की जा रही हैं। इसी कड़ी में बांदा में भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा शूट की गई थी। जिसे मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है।
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित नायक खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी द्वारा अभिनीत इस फिल्म का 2 दिन पहले ट्रेर्ल रिलीज किया गया और मंगलवार को फिल्म रिलीज हो गई।इस फिल्म में कुछ बुंदेलखंड के कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का मौका मिला है। प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में बुंदेलखंड के चर्चित कलाकार पदम सिंह भी शामिल है।
इस फिल्म की शूटिंग बांदा के कई गांव में की गई है इसके अलावा केन नदी, कालिंजर दुर्ग बामदेवेश्वर पर्वत व शहर के कुछ इलाकों में भी फिल्म के दृश्य फिल्माए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। वैसे तो भोजपुरी फिल्म सर्वाधिक बिहार, झारखंड, गोरखपुर व उत्तर भारत से जुड़े कुछ इलाकों में बहुत पसंद की जाती है लेकिन इस फिल्म में बुंदेली कलाकार और बुंदेलखंड के स्थलों को फिल्माएं जाने से स्थानी लोगों में भी यह फिल्म लोकप्रिय होगी।