Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबांदा : डॉक्टर ने दिनदहाड़े पत्नी पर तेजाब फेंक कर की हत्या...

बांदा : डॉक्टर ने दिनदहाड़े पत्नी पर तेजाब फेंक कर की हत्या की कोशिश

बांदा (हि.स.)। जनपद में एक डॉक्टर ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया। तेजाब से पत्नी शरीर के कई हिस्सों में झुलस गई है। उसने पति के इस कुकृत्य की कोतवाली पुलिस में शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना शहर कोतवाली के समीप रामलीला मैदान के पास मंगलवार को हुई। इस बारे में पीड़िता आशा चौरसिया निवासी चौरसिया नर्सिंग होम, धुरिया भोजनालय के सामने रामलीला मैदान बांदा ने बताया कि आज मैं अपने घर के दरवाजे पर सीसी कैमरा लगवा रही थी। तभी बगल के कमरे से निकलकर मेरे पति डॉ0 भुवनेन्द्र चौरसिया अचानक पीछे से आकर मेरे ऊपर तेजाब की बोतल से तेजाब डाल दिया, जिससे मेरे शरीर में कई जगह लाल लाल चकत्ते पड़ गए और शरीर में जलन हो रही है।

पीड़िता के मुताबिक इसके पहले भी पति भूपेंद्र चौरसिया पुत्र मूलचंद चौरसिया मुझ पर जानलेवा हमला कर चुका है और इस बार भी उसने मुझे जान से मारने की नियत से तेजाब फेंका और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया है। इस घटना को मोहल्ले के कई लोगों ने देखा है और उन्होंने ही मेरे ऊपर पानी डालकर मुझे बचाया है। पीड़िता की इस तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular