Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबांदा की डांस स्टूडेंट ने लखनऊ में जीता मिस इंडिया प्रिंसेस ताज

बांदा की डांस स्टूडेंट ने लखनऊ में जीता मिस इंडिया प्रिंसेस ताज

बांदा (हि.स.)। बांदा स्थित श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट रिया रैकवार ने लखनऊ में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस इंडिया प्रिंसेस 2021 का सेकंड खिताब जीता। रिया वहां बांदा से एक लौती कंटेस्टेंट थी।रिया की इस सफलता से परिवार और इंस्टीट्यूट के सभी लोग काफी उत्साहित है।   लखनऊ में आयोजित मिस-मिस्टर इंडिया ताज 2021 प्रतियोगिता दो दिन तक चला। इस कम्पटीशन में लखनऊ के अलावा दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, मुंबई व उत्तर प्रदेश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यूपी के बांदा जिले में रिया अकेली थी। आयोजक प्लेनेट वर्ल्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रिया को मिस इंडिया ताज के अवार्ड से नवाजा गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मिस इंडिया शालिनी और इस.आर.ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन और प्लेनेट वर्ल्ड की फाउंडर व डायरेक्टर मिस्टर चौहान बॉलीवुड और मॉडलिंग स्टार्स, और सुपरस मॉडल्स भी शामिल हुए। बांदा निवासी रिया रैकवार एक डांसर है, वह श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट में डांस सीखती है।
एक मध्यम परिवार से आयी रिया ने आज जिला का नाम अपने पैशन से रौशन कर दिखाया है। रिया बताती है की वह बांदा में बाबूलाल चौराहा में रहती है। रिया के पिता बिजनेस करते है तथा मां सुधा रैकवार का एनजीओ चलता है। उन्होंने बताया की मॉडलिंग में उनका बचपन से ही रुझान था और उसका मिस यूनिवर्स बनना सपना है। 
उन्होंने बताया की यूट्यूब देख-देख कर अभ्यास किया तथा कैट वाक और डाइटिंग प्लान भी यूट्यूब देख कर ही सीखा। मुझे यहां तक पहुंचने में इंस्टीट्यूट व उनकी मां का बहुत सपोर्ट और उनकी सफलता में उनके परिवार का पूर्ण सहयोग रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular