Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबांदा:छप्पन लाख की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

बांदा:छप्पन लाख की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

बांदा (हि.स.)। अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर मादक पदार्थों का विक्रय एवं परिवहन करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को तिंदवारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 485 ग्राम स्मैक बरामद की है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छप्पन लाख रुपये बताई जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान के नेतृत्व में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद के तिन्दवारी थाना प्रभारी द्वारा अपने सक्रिय सूचना तंत्र का लाभ उठाते हुए आज पपरेंदा तिराहे से एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 485 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार की गई महिला कल्ली पत्नी चुनूबाद मुक्तिधाम हरदौली घाट क्योंटरा शहर कोतवाली की रहने वाली है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी की एक महिला मादक पदार्थ लेकर पपरेंदा तिराहे पर खड़ी है। सूचना पर संज्ञान लेकर महिला हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी किए जाने पर स्मैक के अलावा और उसके पास से 8500 रुपये नगद व मोबाइल फोन बरामद किया गया। महिला के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

आरोपित महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना तिंदवारी प्रदीप यादव, उप निरीक्षक कृष्ण देव त्रिपाठी प्रभारी चौकी कुरसेजा थाना तिन्दवारी, उप निरीक्षक बृजेश कुमार चतुर्वेदी थाना तिंदवारी, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र बहादुर सिंह, अंकुर राजपूत, अभय यादव व महिला आरक्षी सोनम भदोरिया शामिल रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular