सपा-बसपा ने हमेशा दलित समाज को धोखा देने का काम किया
लखनऊ (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की लखनऊ में आगामी 07 जनवरी को बहुजन कल्याण रैली आयोजित की गयी है। इस रैली में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इस रैली के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा व आरपीआई के गठबंधन की घोषणा की जायेगी। यह जानकारी ये बात आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने जियामऊ स्थित आरपीआई प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर से 26 सितम्बर को शुरू हुई रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की बहुजन कल्याण यात्रा प्रदेश के समस्त जनपदों से होते हुए आगामी 22 दिसम्बर को लखनऊ पहुंच रही है। बहुजन कल्याण यात्रा के लखनऊ पहुंचने में पार्टी की ओर से एक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ में आरपीआई का रोड शो प्रदेश कार्यालय से निकलकर, 1090 चौराहा, मुख्यमंत्री आवास चौराहा, वीवीआईपी गेस्ट हाउस चौराहा, माल एवेन्यू, योजना भवन के पास, गांधी भवन के सामने से लालबाग होते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचेगा। उसके बाद हजरतगंज चौराहा से घूमते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचेगी।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सपा-बसपा ने हमेशा दलित, वंचित समाज को धोखा देने का काम किया है। बहुजन समाज पार्टी, दलितों के समर्थन से 4 बार सत्ता में आई और बहन मायावती मुख्यमंत्री बनी। लेकिन बहुजन समाज का कोई कल्याण नहीं किया। समाजवादी पार्टी का चरित्र हमेशा से दलित विरोधी रहा है। प्रोन्नति में आरक्षण का बिल फाड़ने वाली सपा ने दलित, पिछड़े वंचित वंचित समाज का कुछ भी भला नहीं क़िया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और योगी सरकार ने वंचित समाज के कल्याण के लिए जो कार्य किये हैं, वह सराहनीय हैं। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद शासन की योजनाएं दलित वंचित समाज तक बिना किसी मतभेद तक पहुँची। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई, केंद्र सरकार के साथ गठबंधन में है। उत्तर प्रदेश में भी हम भाजपा सरकार को लगातार मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
अभिनव सिंघल ने ली आरपीआई की सदस्यता
प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने गजियाबाद के युवा व्यापारी अभिनव सिंघल के साथ मौजूद उनके समर्थकों को आरपीआई की सदस्यता दिलाई और पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की।
