बहराइच :365 बूथों पर मतदान शुरू, 902 उम्मीदवार मैदान में ठोंक रहे हैं ताल
बहराइच (हि.स.)। पहले चरण के तहत जिले में होने वाले निकाय चुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पालिका अध्यक्ष पद पर 103 और 144 सभासद पद पर 902 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इन सभी उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 3,56,866 मतदाता अपना मत देकर करेंगे। सुबह सात बजे से ही 365 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो चुका है।
निकाय चुनाव के लिए जिले में बहराइच अध्यक्ष पद महिला और नानपारा नगरपालिका अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। कैसरगंज, पयागपुर, रुपईडीहा और मिहींपुरवा की नवसृजित नगर पंचायत में चुनाव होना है। इसके लिए बुधवार को गल्लामंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बहराइच की 184 और रिसिया के लिए 11 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। अध्यक्ष के आठ पदों पर 103 और 144 सभासद पद पर 902 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
कुल मतदाता- 3,56,866
पुरुष मतदाता- 1,83,590
महिला मतदाता- 1,73,278
कुल वार्ड- 144
कुल मतदान केंद्र- 121
मतदेय स्थलों की संख्या- 365
राहुल