बहराइच :हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया
बहराइच (हि.स.)। जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना को लेकर जिले के वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में सोमवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान वकीलों ने जिला अधिवक्ता संघ की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों ने नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्र ने कहा कि हापुड़ में निहत्थे वकीलों पर हापुड़ के स्थानीय प्रशासन की शह पर पुलिस ने अपराधियों की भांति बेरहमी के साथ लाठी चार्ज कर पुलिस की वर्दी को दागदार किया है। लाठी चार्ज में काफी वकील घायल हुए हैं। घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। इस घटना को लेकर प्रदेश का अधिवक्ता समाज किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठेगा। अगर शासन स्तर पर शीघ्र ही हापुड़ प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो अधिवक्ता समाज बार काउंसिल के निर्देश पर आंदोलन शुरू कर देगा।
धरने के दौरान अजय कुमार मिश्रा,धनुषधारी, आलोक शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, रमेशचंद्र तिवारी, रमन कुमार, युगुल किशोर त्रिपाठी, काशीनाथ शुक्ला, दिनेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
राहुल/दीपक/पदुम नारायण