बहराइच : हाईस्कूल में अश्वनी तो इंटरमीडिएट में अर्चिता ने किया जिला टॉप

बहराइच(हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार की दोपहर हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। हाईस्कूल में सराय मेहराबाद के डॉ. आरएमएलबीएसएस स्कूल के अवश्नी कुमार वर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की अर्चिता यज्ञसैनी ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष पर रही। जिला टॉप करने पर दोनों मेधावियों को उनके परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार जिले के 67, 098 परीक्षार्थी शमिल हुए थे। हाईस्कूल में 38644 तो वहीं इंटरमीडिएट में 26454 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। परीक्षार्थियों के इंतजार पर मंगलवार को विराम लग गया और बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में इस बार हाईस्कूल में 600 में 580 अंक लाकर अश्विनी वर्मा ने टॉप किया। वहीं 579 अंक पाकर बाल शिक्षा निकेतन की आवंतिका सिंह व जगतराम प्रेमा देवी इंटर कॉलेज की रिया यादव संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रही।

सरस्वती विद्या मंदिर के शिवांश पांडेय, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के दिव्यांश पाठक व एस प्रसाद कॉलेज सेमरहना के आकाश कुशवाहा 576 अंको के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा अर्चिता यज्ञसैनी ने 500 में 478 अंक लाकर जिला टॉप किया। सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा की आंचल कुमारी, खुशी मदेशिया, सिटी मान्टेसरी की इरतिका फातिमा व एमबी विद्यापीठ के सचिन गौतम 469 अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे। बाल शिक्षा निकेतन की शुभी श्रीवास्तव ने 466 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

राहुल /राजेश तिवारी

error: Content is protected !!