Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचबहराइच : सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

बहराइच : सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

बहराइच (हि.स.)। जिले के हरदी थाना क्षेत्र में देर रात अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हरदी थाना क्षेत्रांतर्गत कोठारपुरवा गांव के पास रविवार की देर रात लकड़ी भरकर एक बैलगाड़ी जा रही थी। रात दरमियान पीछे से बाइक सवार सरयू पुरवा माशा डीहा निवासी दिग्विजय चौधरी (26), हिमांशु चौधरी (28) अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और बैलगाड़ी के नीचे जा घुसे। हादसे में दिग्विजय चौधरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हिमांशु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इसी तरह थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव के पास देर रात बहराइच से पत्थर लादकर गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव की ओर जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई, जिससे बाइक पर सवार मंगलपुरवा निवासी छोटकऊ यादव और श्रीराम को गंभीर चोटे आ गई। लोगों ने घायलों को ट्रक के नीचे से निकालकर एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

राहुल

RELATED ARTICLES

Most Popular