बहराइच में होगी देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों की कोरोना जांच

संवाददाता

बहराइच। देवीपाटन मण्डल के चार जिलों बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती के कोविड-19 नमूनों की जांच जल्द ही बहराइच में शुरू हो जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में डीएसएल-2 मशीन लगाई जाने की कवायद चल रही है। इससे भागदौड़ से निजात मिलने के साथ ही रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाएगी। डीएसएल-2 मशीन लगने के बाद जांच के लिए सैम्पल लखनऊ नहीं भेजा जाएगा।
बताते चलें कि राज्य सरकार प्रदेश में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर गंभीर है। बहराइच में बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर हाल ही में ट्रूनाट मशीन लगाई थी, जिससे प्रतिदिन कोविड-19 सैम्पलों की जांच की जा रही है। जो जांच यहां नहीं हो पा रही है उसे लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते हैं। जबकि भागदौड़ भी अधिक रहती है। वहीं आरएमएल लखनऊ में प्रदेश के कई जिलों की जांच की जा रही है, जिससे जांच रिपोर्ट आने में कभी-कभी विलंब हो जाता है। इसी के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज बहराइच में कोरोना की जांच के लिए डीएसएल-2 मशीन 15 अगस्त तक लग जाएगी। मशीन लगने के बाद बहराइच सहित गोण्डा, बलराम व श्रावस्ती की कोरोना जांच बहराइच में होना शुरू हो जाएगी। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक कोविड-19 जांच के लिए डीएसएल-2 मशीन मेडिकल कॉलेज में लग जाएगी। लैब का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि मशीन लगने के बाद देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों की जांच बहराइच मेडिकल कॉलेज में होगी। लखनऊ नहीं भेजना पड़ेगा। रुपईडीहा की कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य कर्मचारी डा़ॅ धर्मेन्द्र रंजन, स्वास्थ्य पर्यवक्षेक हरिराम आर्या मंगलवार की दोपहर बहराच कोविड अस्पताल लेकर आए। संक्रमित महिला पहले से बीमार है। इलाज के लिए उसे लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया था। डॉक्टर ने इलाज से पहले कोरोना की जांच कराई तो महिला संक्रमित मिली। सोमवार की रात इसकी जानकारी महिला को दी गई।

error: Content is protected !!