बहराइच में बुलडोजर का गरजना तय
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में हिंसा के बाद प्रशासन अब कार्रवाई के मूड में आ गया है। गुरुवार को नेपाल सीमा पर राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम महराजगंज पहुंची। यहां अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए 23 घरों पर लाल निशान लगाकर लोक निर्माण विभाग की तरफ से तीन दिन का समय देते हुए नोटिस चस्पा की गई है। इसके बाद महाराजगंज में बुलडोजर का गरजना तय माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने जिन 23 घरों पर नोटिस चस्पा किया है, इनमें 20 घर मुस्लिम समुदाय के हैं, जबकि तीन घर हिंदुओं के हैं। नोटिस चस्पा करने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। स्वतः अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी। राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सरफराज का घर भी इस कार्रवाई की जद में आया है। बता दें कि सरफराज ही वह शख्स है, जिसने जुलूस के बीच राम गोपाल की अगवा कर हत्या की थी। सरफराज ने ही पहले राम गोपाल को अगवा किया, फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में सरफराज के साथ उसका पिता अब्दुल हमीद, भाई मोहम्मद फहीन सहित दो अन्य लोग भी शामिल थे। गुरुवार को नेपाल सीमा पर पुलिस ने इनमें से दो लोगों सरफराज और मोहम्मद तालीम को गिरफ्तार किया। ये हांडा बसेहरी नहर से होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को सुरक्षा कारणों की वजह से अपर जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि महराजगंज में बुलडोजर एक्शन होना पहले से ही प्रस्तावित है। बाजार में सड़क के दोनों तरफ बने मकानों में से कई अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। एक साल पूर्व महसी एसडीएम और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने बाजार में नाप-जोख कर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों पर निशान लगाया था। हालांकि निशान लगाने के बाद उस पर कार्रवाई नहीं हुई, किंतु अब हिंसा के बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है।
यह भी पढें : सात दोषियों को आजीवन कारावास
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com