बहराइच में कोरोना का हाहाकार, एक साथ मिले 33 मरीज

संवाददाता

बहराइच। जिले में मंगलवार की देर रात कोरोना बम ऐसा फूटा कि पूरे जिले में तबाही मच गई। एक साथ 33 व्यक्तियों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना की इस रिपोर्ट ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिले में सनसनी फैल गई है। बहराइच के सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है। बहराइच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिलेवासी अभी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लगता है कि बहराइच में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार की देर रात 33 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें से दो जिला कारागार के मरीज शामिल हैं, जिनमें एक सजायाफ्ता और दूसरा विचाराधीन बन्दी शामिल हैं। इन दोनों का लखनऊ में इलाज चल रहा है। यह रिपोर्ट आने के बाद जिलेवासी सकते में आ गए हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि बहराइच जिले में मंगलवार की देर रात 33 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में शहर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा शहर के लोग शामिल हैं।

error: Content is protected !!