बहराइच :मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो घायल

बहराइच (हि. स.)। जिले के सलारपुर गांव में गुरुवार दोपहर में अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई। मिट्टी के मलबे में दबकर सगे भाई और ममेरे भाई समेत तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। जिस पर पंचनामा के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर लक्ष्मनपुर गांव निवासी ग्रामीण वारिस अली का मकान मिट्टी का बना हुआ है। गुरुवार दोपहर में गांव निवासी मुख्तार (14) पुत्र शमशाद अली, अपने भाई अफ्तार अली (7), मरेजुद्दीन (6) पुत्र समरूद्दीन और ममेरा भाई दरगाह थाना क्षेत्र के गगन चक गांव निवासी नसरुद्दीन (10) पुत्र नूरजादे व भाई इमामुद्दीन (2) खेल रहे थे। बताया जाता है कि खेलते समय अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार गिर गई। जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गए। मौके पर ही मुख्तार, अफतार, और ममेरा भाई नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इमामुद्दीन और मेराजुद्दीन घायल हो गए। उन्हें परिवार के लोगों ने बाबागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने- बिलखने लगे। सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत परेस, प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पंचनामा के बाद शवों को परिवार को सौंपा जा रहा है।

राहुल/सियाराम

error: Content is protected !!