बहराइच :बैट्री रिक्शा चालक ने युवती से की दरिंदगी, गंभीर हालत में भर्ती

– पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

बहराइच (हि.स.)। मामा के घर से निकलकर ई-रिक्शा से अपने घर जा रही युवती को झांसा देकर रिक्शा चालक अपने घर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। युवती की हालत गंभीर होने और रक्तस्राव के चलते उसे शुक्रवार सुबह जिला महिला अस्पताल में छोड़कर चालक फरार हो गया। डॉक्टरों की सूचना पर एसपी सिटी कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अपने मामा के यहां दो माह से रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर के लिए रवाना हुई। युवती एक ई-रिक्शा पर बैठी। कैसरगंज में पहुंचने पर युवती अपनी चाची का इंतजार करने लगी। इस पर ई-रिक्शा चालक ने युवती को इंतजार करने वाले को अपना परिचित बताते हुए झांसे में लिया। इसके बाद उसे शहर के रोडवेज बस अड्डे के निकट अपने आवास ले गया। जहां पर उसके साथ पूरी रात दरिंदगी की। सुबह हालत गंभीर होने और रक्तस्राव अधिक होने पर युवती को चालक जिला महिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।

मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। एसपी सिटी कुंवर ज्ञानज्ञय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच जानकारी पर युवती के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने युवती के मां की तहरीर पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक और अन्य के विरुद्ध कोतवाली नगर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

एसपी सिटी ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

राहुल/मोहित

error: Content is protected !!