Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइच बहराइच :बार-बार आने वाले प्रकरणों का एसडीएम मौके पर जाकर स्वयं कराएं...

 बहराइच :बार-बार आने वाले प्रकरणों का एसडीएम मौके पर जाकर स्वयं कराएं निस्तारण – डीएम

बहराइच (हि. स.)। राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लेखपालों का ग्रामवार उपस्थिति का रोस्टर निर्धारित कर दिया जाए। ताकि सम्बन्धित लेखपाल उक्त दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सम्बन्धित ग्राम में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि रोस्टर की प्रति उनके कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी जाए। ताकि रोस्टर के अनुसार ग्राम में मौजूद लेखपाल से वीडियो कालिंग कर जनता दर्शन में आने वाली फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जा सके।

बैठक के दौरान समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभियान संचालित कर 05 वर्ष या उससे अधिक अवधि के लम्बित वादों का शत-प्रतिशत तथा 03 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों का कम से कम 50 प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त पीठासीन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वादों का निस्तारण किसी भी दशा में दायरा से कम नहीं होना चाहिए। एसडीएम को निर्देश दिया गया कि आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों की भांति वादों के निस्तारण की भी समीक्षा की जाय। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा हेतु साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर तद्नुसार कार्यों की प्रभावी समीक्षा करते रहें।

बार-बार आने वाले प्रकरणों का स्वयं एसडीएम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। तहसीलों को यह भी निर्देश दिया गया कि विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि की मांग से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराएं तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित होने वाले राहत जागरूकता शिविर हेतु सभी तैयारियां समय से कर ली जाएं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में त्रुटि रहित मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख है। इसलिए सभी अधिकारी पुनरीक्षण के दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी के साथ करेंगे।

राहुल/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular