बहराइच :फूस घर में आग लगने से तीन वर्षीय बच्चे की जलकर मौत, बहन झुलसी

बहराइच (हि. स.)। जिले के नेवादा गांव में शुक्रवार को फूस के मकान में आग लग गई। आग लगने से तीन वर्ष के मासूम की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी रामकुमार लोध के फूस के घर में शुक्रवार को उसका तीन वर्ष का बेटा अतीश और बेटी पूजा (05) मौजूद थी। परिवार के अन्य लोग खेत गए थे। फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पूजा ने बाहर भागकर जान बचाई। तभी भाई के मकान में होने की याद उसे आई और बचाने का प्रयास किया। इसमें वह झुलस गई। तीन वर्षीय भाई को वह बचा नहीं सकी। अतीश की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर माता-पिता रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया कि आग में जिंदा जलकर बालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राहुल/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!