बहराइच :फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
बहराइच (हि.स.)। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे से लटकता मिला। मायके से मृतक महिला के चाचा मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौत को संदिग्ध मानते शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरु कर दी है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रीतारा गांव निवासी तहसीलदार पुत्र सुल्तान ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने अपनी भतीजी मीनू (22) का विवाह दो वर्ष पूर्व कुन्ने खान निवासी बुलबुल नेवाज गांव के साथ किया था। तहसीलदार ने बताया कि विवाह के बाद से ही भतीजी को ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। शुक्रवार सुबह भतीजी के मौत की सूचना दी गई। जानकारी पर वह ससुराल पहुंचे तो शव फंदे से लटकता देखा। चाचा ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच करने की थाना पुलिस से मांग की।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
राहुल