बहराइच : पिता को खाना देने जा रहे युवक को दौड़ाकर मारी गोली, हालत गंभीर

बहराइच| पिता के लिए खाना ले जा रहे युवक को हमलावरों ने दौड़ाकर गोली मारी दी। हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो लिए। घायल को परिजन थाने लाए। पुलिस ने उसे तत्काल फखरपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया हैफखरपुर थाने के हैवतपुर निवासी 60 वर्षीय इस्लाम छुट्टा मवेशियों से खेत की रखवाली को रोजाना शाम से पूरी रात खेत पर ही रहते थे। उनका बेटा 25 वर्षीय शरीफ घर से टिफिन में उनके लिए खाना लाया। तो पिता ने कूछ देर बाद खाना खाने को कहकर टिफिन लेकर उसे घर भेज दिया। शरीफ जैसे ही घर से आधे रास्ते पर पहुंचा। हमलावरों ने उसे ललकारते हुए जान से मारने को दौड़ाया। शरीफ खतरा भांप कर जान बचा कर भागा। इसी दौरान हमलावर की ओर से उस पर गोली चलाई गई। जो शरीफ के पीठ के दाहिने ओर लगी। वह चीखते हुए भूमि पर गिर पड़ा। एसएचओ ने घायल को तत्काल फखरपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया। मेडिकल कॉलेज में घायल की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता इस्लाम की तहरीर पर दिल बहार को नामजद कर हत्या के प्रयास की धाराओं में नामजद किया गया है। गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हमले की चर्चा है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि तहकीकात की जा रही है।

error: Content is protected !!