बहराइच :जिलाधिकारी ने इण्डियन बैंक के जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया
बहराइच (हि.स.)। जन कल्याणकारी योजनाओं से जनपदवासियों में जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इण्डियन बैंक के उप महा प्रबन्धक रवीन्द्र सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से इण्डियन बैंक के जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से रवाना किया गया।
जागरूकता रथ 24 अगस्त 2023 को ब्लाक पयापुर अन्तर्गत न्याय पंचायत खुटेहना में आयोजित होने वाले सेवा से संतृप्तिकरण शिविर के दृष्टिगत खुटेहना न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों अरकापुर, खोरिया शरीफ, खुटेहना, इटवाहरदास, कोल्इुवा, लहडौरा, सतपेड़िया, रजुवापुर व बेलवापदुम में 02 दिन तक भ्रमण कर सरकार व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ग्रामवासियों को शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगा।
इसके अलावा जागरूकता रथ जनपद के अन्य स्थानों पर भी भ्रमण कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा तथा बैकों द्वारा संचालित योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीसीएनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक अतीश कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
राहुल