बहराइच : एसओजी और सर्विलांस टीम ने लोगों के गायब सौ मोबाइल बरामद किए
बहराइच (हि. स.)। जिले की एसओजी और सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के गायब हुए सौ मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने रविवार को बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया। इन मोबाइलों की कीमत 25 लाख से अधिक का अनुमान है। गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले की कई थानों में लोगों ने अपने मोबाइल फोन खोने की शिकायतें दर्ज करायी थी। इसे संज्ञान में लेकर इन खोए हुए मोबाइलों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। सयुंक्त कार्रवाई के दौरान दोनों टीमों ने एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक खोए हुए करीब सौ मोबाइल फोन को बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में बरामद इन मोबाइल के मालिकों को बुलाकर बारी-बारी से उनके सुपुर्द किया। खोए हुए मोबाइल पाकर सभी काफी खुश थे। एएसपी ने बताया कि बरामद सभी मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस दौरान सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ मोबाइल मालिक भी मौजूद रहे।
राहुल/दीपक/दिलीप