बहराइच :एआरटीओ कार्यालय में छापा दीवार कूदकर भागे संदिग्ध, 3 हिरासत में
बहराइच (हि.स.)। बुधवार की दोपहर अचानक हूटर बजाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी एआरटीओ कार्यालय पहुंचे और छापेमारी शुरू की। जिला प्रशासन के अमले को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग दीवार कूदकर भागते नजर आए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर सजी दुकानों से कुछ डायरियां कब्जे में लिया। जिसमें काफी अधिक रेट लिखे मिले। उसकी भी जाँच शुरू की गई है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी को एआरटीओ कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत की हकीकत को परखने के लिए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा। टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं मौके पर कई लोगों को दुकानों को छोड़ भागते हुए नजर आए।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि उन्हें लगातार एआरटीओ कार्यालय में निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लिए जाने की बात कही जा रहे थे। जिस पर बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर के साथ उनके टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय के सामने बने कॉन्प्लेक्स स्थित कई दुकानों में छापेमारी की गई। जहां पर बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत रजिस्टर को जब्त किया गया है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि रजिस्टर में जो नाम दर्ज है उनकी भी जांच कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो निर्धारित शुल्क है। उससे ज्यादा पैसे लिए जा रहे थे, जिस पर आ गया छापेमारी हुई है। वहीे छापेमारी के दौरान एआरटीओ ऑफिस समेत सामने बने कॉन्प्लेक्स में सन्नाटा पसर गया।
राहुल/राजेश