Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचबहराइच : अवैध संबंध के शक में युवक ने प‎त्नी का काटा...

बहराइच : अवैध संबंध के शक में युवक ने प‎त्नी का काटा गला, ‎पु‎लिस ने ‎किया गिरफ्तार

बहराइच । कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध संबंध शक के चलते अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले की सूचना ‎मिलते ही पु‎लिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना ‎किया। इसके बाद पु‎लिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प‎ति को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‎कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव के राजेश सिंह ने देर रात अपनी पत्नी रीता (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश करने पर उसने अपने भाई पर भी चाकू से हमला कर दिया। अपर पु‎लिस अ‎धीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ‎फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल भाई का नानपारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज चल रहा है। साथ ही पु‎लिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular