बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर मनाई रक्षाबंधन की खुशी

लखनऊ (हि.स.)। लखनपुरी में रक्षाबंधन का त्योहार शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी (रक्षासूत्र) बांधी और भाइयों ने दक्षिणा दी। सोशल मीडिया पर भी त्योहार की धूम रही। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

मिठाइयों की दुकान पर भी लोगों की भीड़ रही। घरों में लोगों ने पूड़ी-कचौड़ी के अलावा विशेष रूप सिवई बनाई, हालांकि इस बार भद्रा के कारण पंचागों में मतभेद की वजह से त्योहार गुरुवार को भी मनाया गया।

रक्षाबंधन के इस त्योहार पर महंगाई की मार भी देखने को मिली, जहां बाजार में पिछले साल अच्छी मिठाईयां चार सौ रुपये किलों में मिलती थी तो इस बाद दाम में बढ़ोत्तरी होकर 440 रुपये किलो बिकी है, लेकिन इस भाई-बहन के इस त्योहार को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया है। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लगा हुआ था।

शैलेंद्र मिश्रा

error: Content is protected !!