Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने...

बस्ती : सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

बस्ती (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में नगर थाना के नेशनल हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर कंटेनर में पीछे से एक कार घुस गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा नेशन हाइवे 28 के पुरैना चौराहे पर हुआ है, जहां लखनऊ से बस्ती की ओर आ रही एक कार खड़े कंटनेर में पीछे से जा घुसी है। कार में सात लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि एक बच्ची को सुरक्षित निकालते हुए एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गैस कटर से कार को दो हिस्सों में काट करके कार के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular