Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती में मिले 25 नए कोरोना मरीज

बस्ती में मिले 25 नए कोरोना मरीज

संवाददाता

बस्ती। जिले में सोमवार को 25 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। गड़गोड़िया मोहल्ले में एक ही परिवार तीन लोग संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र में एक दर्जन लोग पॉजिटिव की सूची में शामिल हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 977 तथा मौतों की संख्या 31 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 586 है। पॉजिटिव में शहर के गड़गोड़िया के तीन, मंगल बाजार, डफाली टोला, राजा मैदान, पांडेय बाजार, सरयू नहर कॉलोनी, खौरहवा, निकट रोडवेज, नई बाजार बस्ती के एक-एक व मड़वानगर के दो मरीज मिले। दुबौलिया के केवाड़ी, भानपुर के बनटिकरा, वाल्टरगंज के तरेता, सोनहा बाजार, महसों, प्रतापपुर, वाल्टरगंज, दयलापुर के एक-एक व हर्रैया के दो मरीज मिले। सोमवार को केजीएमयू व बस्ती मेडिकल कॉलेज में एक-एक कोरोना से संक्रमित की मौत हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular