बस्ती में बने 15 नए कंटेनमेंट जोन
संवाददाता
बस्ती। कोरोना मरीजों के मिलने के चलते जिले में 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। इसमें शहर के दो और मोहल्ले आवास विकास कालोनी व नई बाजार पुरानी बस्ती शामिल है। इन सभी जगहों के ढाई सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। यहां पर आवागमन प्रतिबंधित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि हर्रैया का महादेवरी, कल्याणपुर मझौआ खजुरी भानपुर, बेलभरिया मझौआमीर भानपुर, शहर की आवास-विकास कालोनी बस्ती, नई बाजार पुरानी बस्ती, वार्ड मोतीनगर नगर पंचायत हर्रैया, ग्राम भिउरा हर्रैया, मरही हर्रैया, नगर बहादुरपुर, हथियागढ़ बस्ती, पिकौरा हर्रैया, कोडरा पाण्डेय बस्ती, जामडीह कोतवाली बस्ती, बोदवल बाजार मुण्डेरवा, करहापुर वाल्टरगंज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मी भेजेंगे। स्वास्थ्य विभाग सुचारू रूप से कंटेनमेंट लिस्टिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे करेगा। पुलिस विभाग क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधों को पालन कराएगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।