Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती में अधिशासी अभियंता सहित 45 मरीज मिले

बस्ती में अधिशासी अभियंता सहित 45 मरीज मिले

संवाददाता

बस्ती। जिले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, नगर पालिका बस्ती अंगतर्गत पुरानी बस्ती क्षेत्र के एक पार्षद और शहर के कटेश्वर पार्क स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के पांच स्टॉफ सहित 45 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरआरटी संक्रमित लोगों को एल-1 अस्पताल मुंडेरवा व रुधौली भेजने में जुटी रही। जिले में पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या बढ़कर 851 हो गई है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि मरीजों को ट्रेस कर उन्हें अस्पताल व करीबी लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular