Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबस्ती : महिला आयोग की सदस्य पर लगाया रूपया मांगने का आरोप,...

बस्ती : महिला आयोग की सदस्य पर लगाया रूपया मांगने का आरोप, एसपी को भेजा पत्र

महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने आरोप को बताया बेबुनियाद
बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी नेबूलाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में नेबूलाल ने कहा है कि उसके घर वालों को गांव के लक्ष्मी नरायन, डब्बू, बब्लू, आदि ने मारा पीटा। उनकेे विरूद्ध कलवारी थाने में भादवि की धारा 147, 148,149, 323, 504, 452, 342 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। मारपीट की घटना में अनेक लोग चोटिल हुये थे और घायल राम अचल की गत 6 जून को मृत्यु हो गई। घटना की शिकायत महिला आयोग में भी किया गया था। पत्र में कहा गया है कि महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं धारा 304 बढवाने, मदद करने का आश्वासन दिया गया। इन्द्रवास सिंह ने अपने अधिवक्ता श्वेता सिंह से मिलवाया और काम करवाने के लिये 13500 रूपया ले लिया गया।एसपी को दिये पत्र में नेबूलाल ने कहा है कि बाकी रूपया लेने के लिये श्वेता सिंह व इन्द्रवास सिंह द्वारा बार-बार दबाव बनवाया गया। पीडितों के खाते में हरिजन उत्पीड़न की धनराशि आने के बाद रूपये की मांग बढ गई। पीडितों ने बार-बार कहा कि वे गरीब लोग हैं, रूपये नहीं है इसके बावजूद ढाई लाख रूपये की मांग किया गया। यह भी कहा गया कि रूपया दे दो नहीं तो तुम लोगों का काम रूकवा देंगे। पत्र में नेबूलाल ने कहा है कि इसकी आडियो रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है जिसमें इन्द्रवास सिंह सुधा पाण्डेय से कह रही है कि महिला आयोग में नाक रगड़ती रह जाओगी तब भी तुम्हारा काम नहीं होगा। श्वेता सिंह द्वारा 50 हजार रूपये की मांग का आडियो रिकार्डिंग भी मौजूद है। नेबूलाल ने मांग किया है कि विधिक कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाय।इस सम्बन्ध में महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने बताया कि सभी आरोप मनगढन्त, बेबुनियाद हैं। वे समूचे मामले की जांच करायेंगी जिससे सच्चाई सामने आये।

RELATED ARTICLES

Most Popular