बस्ती पुलिस को डाकुओं की खुली चुनौती

बस्ती (हि.स.)।जिले के एक गांव में पेड़ पर लगा पोस्टर देख गांव वाले हैरान रह गए। पोस्टर में लिखी बातें पढ़ने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। पोस्टर लिखा है कि दस दिन के भीतर गांव में डाका डालेंगे। पुलिस और ग्रामीणों को चैलेंज करते हुए चेतावनी दी गई है कि जितनी ताकत लगानी है, लगा लो, हम तुम्हारे गांव को लूटकर रहेंगे।

मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया लुटावन का है जहाँ एक पेड़ पर पोस्टर चस्पा है, जिसमें चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि छपिया लुटावन गांव में आने वाले दस दिन के अंदर हम सब अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे, तुम सब लोग कितना जागोगे रात में, यह सभी गांव वालों के लिए चेतावनी है।

पोस्टर में आगे लिखा है कि आने वाले दस दिन में छपिया लुटावन गांव के कुछ चुनिंदा घरों में हमारी टीम द्वारा भयानक लूटपाट की जाएगी। तुम सबके अंदर जितनी ताकत हो, लगा लो, लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे।

मामले को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह की कुछ घटनाएं होती हैं तो कुछ खुराफाती तत्व अपने तुच्छ स्वार्थ के लिए समाज में अफवाह फैलाने का काम करते हैं। हम सभी बस्ती वासियों से अपील करना चाहते हैं कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

महेंद्र/सियाराम

error: Content is protected !!