Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबस्ती : निषादराज गुह्य की जयंती मनाई गई

बस्ती : निषादराज गुह्य की जयंती मनाई गई


बस्ती । आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के संयोजन में निषादराज गुह्य की जयंती मालवीय रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर मनाई गयी। निषाद राज गुह्य को याद करते हुये ‘आप’ नेता ने कहा कि भगवान राम के अति प्रिय सखा निषादराज गुह्य ने वनवास काल में पहले ही दिन राम, सीता तथा लक्ष्मण को आश्रय दिया था, दूसरे दिन सुबह मर्मज्ञ केवटराज ने उन्हे गंगा पार करवाया। निषादवंशी आज भी उनकी पूजा करते हैं। ‘आप’ नेता तिलकराम चौधरी ने कहा मित्रता निभाने की परंपरा सीखनी हो तो निषादराज गुह्य का जीवन बेहतर प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में शेषनाथ चौधरी, चंदन तिवारी, सईद अख्तर, परविन्द्र चौधरी, जनकराम, पीसी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular