Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती : जिला पंचायत सदस्यों को दी गई सुरक्षा-आईजी

बस्ती : जिला पंचायत सदस्यों को दी गई सुरक्षा-आईजी

बस्ती(हि.स.)। बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर में नवनिर्वाचित सदस्य जिला पंचायतों को चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मी प्रदान किया गया है। जो सदस्य जिला पंचायत सुरक्षाकर्मी नहीं लिये हैं उनसे कारण सहित प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। 

पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर में अध्यक्ष जिला पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित सदस्य जिला पंचायतों को उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी प्रदान किया गया है। जब तक अध्यक्ष जिला पंचायत का चुनाव सकुशल ढंग से सम्पन्न नहीं हो जायेगा तब तक उनके पास सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे।
 बताया कि जो सदस्य जिला पंचायत सुरक्षाकर्मी नहीं लिये हैं उनसे सुरक्षाकर्मी न लेने का कारण के सम्बंध में पत्र लिखवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत का चुनाव कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है।
 बताया कि परिक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक,समस्त थाना प्रभारियों को सदस्य जिला पंचायतों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से निगरानी करने के लिए निर्देश प्रदान किया गया है। सभी नवनिर्वाचित सदस्य जिला पंचायतों का मोबाइल नम्बर सम्बंधित थानों पर नोट करा लिया गया है उनसे सुरक्षा के बारे में पूछ-ताछ भी किया जा रहा है। सभी सदस्य जिला पंचायतों से अपील किया गया है कि अगर उन्हें कोई व्यक्ति डरा धमका रहा है तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular