Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती जिला जेल में बंदी की मौत के मामले में अधीक्षक निलंबित

बस्ती जिला जेल में बंदी की मौत के मामले में अधीक्षक निलंबित

बस्ती (हि.स.) जिला कारागार में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई बंदी की मौत मामले में शासन ने सोमवार को जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।

हर्रैया हनुमागढ़ी वार्ड नम्बर चार निवासी विचाराधीन बंदी विजय सोनकर की जेल में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने जेल प्रशासन के विरुद्ध कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पत्नी ने तहरीर में बताया कि उनके पति विजय को 30 मई को पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और नशीला पदार्थ के साथ अवैध तमंचा दिखाकर गलत तरीके से जेल में डाल दिया गया। आरोप है कि जेल में पिटाई से चोट आने के कारण उनके पति की मौत हुई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट की पुष्टि हुई।

जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय का कहना था कि विचाराधीन बंदी विजय सोनकर की शनिवार की रात तबीयत बिगड़ी थी। रात में उसे दवा दी गई थी। रविवार सुबह दोबारा विजय की तबीयत बिगड़ी तो उसे त्वरित इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस प्रकरण में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से शिकायत कर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी। जांच के बाद शासन ने जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय को निलंबित कर दिया है। साथ ही जेल प्रशासन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

महेंद्र/दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular