Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती जिला चिकित्सालय में फर्जी डाक्टर फैसल गिरफ्तार

बस्ती जिला चिकित्सालय में फर्जी डाक्टर फैसल गिरफ्तार

बस्ती (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में बुधवार को एक फर्जी डाक्टर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक रोचिसमती पाण्डेय ने तहरीर दी कि गांधी नगर निवासी फैसल खान अस्पताल में मरीजों को दवा ​लिख रहा था, जबकि वह यहां किसी प्रकार से संबद्ध नहीं है। वहीं, उसके पास कोई डिग्री नहीं है।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के अनुसार, डाक्टर होने के नाम पर ठगी कर रहा फैसल मरीजों को देखकर दवा लिख रहा था। उसके पास कोई भी चिकित्सीय डिग्री नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular