बस्ती (हि.स.)। जिले में मंडलीय कोषागार निदेशक बस्ती मंडल के कार्यालय में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी का शव कमरे में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले में तैनात सहायक लेखा अधिकारी रमेश कुमार का शव मंगलवार को उनके कमरे से पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, पेंशन की फाइल लेकर आए कुछ लोगों ने उन्हें बुलाया। लेकिन उनकी आवाज ना मिलने पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जब कमरा खोला गया तो वो मृत पाये गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महेंद्र
