Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलबस्ती : ’आनन्द वाशिंग कम्पनी’ के वर्कशाप में आग लगने से लाखों...

बस्ती : ’आनन्द वाशिंग कम्पनी’ के वर्कशाप में आग लगने से लाखों की क्षति


बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर क्षेत्र में त्रिपाठी टाकीज के गेट पर स्थित लान्ड्री ’आनन्द वाशिंग कम्पनी’ के वर्कशाप में गुरूवार की देर रात आग लग गयी। काफी देर बाद रात करीब 3.00 बजे मोहल्ले के एक व्यक्ति ने घटना की सूचना दुकान के प्रोपराइटर जीशान हैदर रिजवी ’शान’ू को दी। लोग मदद को घटनास्थल पहुंचे, बाद में दमकल भी आया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दससे पहले लाखों का सामान, उपकरण, ग्राहकों के बेशकीमती कपड़े जलकर राख बन चुके थे। आग इतनी भयानक थी कि वर्कशाप में रखे तख्ते, एल्मूमिनियम का बड़ा बक्शा, सीलिंग फैन, बड़ी मेज का नामोनिशान नहीं मिला। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के 8 घण्टे बाद भी वर्कशाप की छत और दीवारें आग उगल रही थीं। शानू ने बताया व्यापार में भारी नुकसान हुआ है लेकिन ग्राहकों के कपड़े जलने की तकलीफ इस नुकसान से ज्यादा है। गांधीनगर चौकी इंचार्ज ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular