बस्ती : अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण : नई रोशनी


बस्ती । भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से नई रोशनी कार्यक्रम के तहत सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा जनपद के 5 स्थानों पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द मिश्र ने बताया कि बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के डारीडीहा, तकीयवा, महसो, साऊंघाट के ओडवारा एवं बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के मुरादपुर में 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गये। शिविरों में विषय विशेषज्ञों ने नेतृत्व विकास, पर्यावरण रक्षा, स्वच्छता, कोविड से बचाव, डिजिटल इण्डिया, सिलाई कढाई आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर सम्पन्न होने के बाद लाभार्थी अल्पसंख्यक महिलाओं में प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्रशिक्षण शिविरों में मुख्य रूप से श्वेता, नाजिया खातून, प्रियंका, अंजुम बानो, त्रियुगीनाथ आदि ने प्रशिक्षण दिया। मुख्य रूप से जैवुननिशा, शाहिदा खातून, रूबीना खातून, नाजमा, अमीना, तहरून्निशां, जैतुन्निशां, सना खातून, कमरजहां, रिजवाना खातून, नाजिया खातून आदि ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!