बस्तीः मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली
बस्ती (हि.स.)। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बभनान रोड गौरा गोसाई के पास रविवार को बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही और बदमाश को गोली लगी। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि मुनीम से हुई लूट के मामले में फरार आरोपित मेहनिया ग्राम ढढौवा निवासी दीपक शुक्ला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
बदमाश दीपक शुक्ला और सिपाही मनोज राय गोली से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को भी गोली मारी, लेकिन उनके बुलेटप्रूफ़ जैकेट में गोली फंसने से वे बाल-बाल बच गये। पुलिस ने बदमाश के पास एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाश दीपक पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बीते नौ मार्च को मुनीम लूटपाट हुई थी। इस मामले में तीन आरोपित दुर्गोश मिश्र, अंकित शुक्ला, और चन्दन तिवारी उर्फ लक्ष्मीचन्द को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि आरोपित दीपक शुक्ला समेत उसके दो साथियों की तलाश थी।