बसपा ही विकलांगों की सच्ची हितैषी पार्टी है- सतीश चंद्र मिश्रा

लखनऊ(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विकलांगजनों के कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बसपा ही विकलांगजनों की सच्ची हितैषी पार्टी है। विकलांगजनों के लिए मायावती जी की सरकार में ही काम हुआ और उसे जितना भी बताया जाये, वह कम है।

उन्होंने कहा कि विकलांगजनों की जो भी मांगें है, उन्हें सुना ही नहीं गया है । हम उसे आगे भी बढ़ायेंगे। बसपा की पिछली सरकार में विकलांगजनों के लिए कार्य किया गया और आने वाली सरकार में भी हम अपने किये वायदों को निभायेंगे। विकलांगजनों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनेंगी।

कार्यक्रम में रामलाल ने कहा कि विकलांगों की 10 प्रतिशत संख्या है और हम समाज को सही दिशा दिखा सकते हैं। केवल बसपा ही ऐसी पार्टी है, जो समानता की बात मानती है। हम विकलांगजनों को आदर-सम्मान देती है।

उन्होंने कहा कि केवल एक सम्मेलन से काम नहीं चलेगा, कम से कम पांच सम्मेलन की जरूरत है। हमारी इच्छा है कि हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते है। कार्यक्रम का संचालन नकुल दुबे ने किया और इस अवसर पर लखनऊ में रहने वाले विकलांगजनों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!