Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबसपा से नाराज नेता आएं हमारे साथ : रामदास आठवले

बसपा से नाराज नेता आएं हमारे साथ : रामदास आठवले

लखनऊ (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नाराज नेताओं को आरपीआई से जुड़ने की अपील की है। रामदास आठवले ने कहा कि बसपा के नाराज नेता अपनी पार्टी छोड़कर हमारे साथ आ सकते हैं। अगर बसपा अध्यक्ष मायावती हमारे साथ आएं तो उनका भी स्वागत है। मायावती को आरपीआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान पर सवाल उठाना बाबा साहब का अपमान है। उत्तर प्रदेश में हम चाहते हैं कि बसपा से नाराज नेता हमारे साथ आएं। बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के सिद्धांत को आगे बढ़ाना है तो बसपा के नेताओं को आरपीआई में शामिल होना चाहिए। आरपीआई बसपा नेताओं के लिए बेहतर विकल्प बनेगी।

केंद्रीय मंत्री रामदास ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में सब टूट रहे हैं। बिहार में नीतीश कुमार का निर्णय सही है। बंगाल में ममता अकेले चुनाव लड़ेंगी, हर जगह गठबंधन टूट रहा है।

लोकसभा सीटों पर उन्होंने कहा कि आरपीआई ने महाराष्ट्र में दो सीटें गठबंधन में मांगी हैं। शिरडी लोकसभा सीट पर हमारी पूरी तैयारी है। उत्तर प्रदेश में भी अगर लोकसभा चुनाव में उन्हें सीट मिलती है तो निश्चित ही उस सीट पर आरपीआई जीत दर्ज करेगी।

शरद/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular