बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन सात को लखनऊ में होगा, मायावती करेंगी संबोधित

लखनऊ : बसपा के जिलों में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन लखनऊ में सात सितंबर को होगा। इससे पूर्व जिलों में इन सम्मेलनों का अंतिम चरण 4 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोआर्डिनेटरों को भी बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इस आयोजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

बसपा ने 23 जुलाई से राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी (ब्राह्मण सम्मेलन) की शुरुआत अयोध्या से की थी। अब तक साठ से ज्यादा जिलों में सम्मेलन हो चुके हैं। गोंडा और बहराइच में 30 अगस्त को सम्मेलन होगा।

इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र के आठ जिलों में चार सितंबर तक सम्मेलन होंगे। इसके बाद सात सितंबर को लखनऊ में सभी चरणों का समापन होगा। लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर होने वाले इस सम्मेलन को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी।

बताया जा रहा कि इसी से मायावती वर्ष 2022 का चुनावी शंखनाद करेंगी। दरअसल, सभी 75 जिलों में बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलनों के लिए कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इन सभी को लखनऊ केसम्मेलन में बुलाया जा रहा है। ये अपनी टीम के साथ शामिल होंगे।

error: Content is protected !!