Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबसपा उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी दूसरी सूची

बसपा उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी दूसरी सूची

लखनऊ(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की दूसरी सूची के नामों को तय कर लिया गया और इसके जल्द जारी किया जायेगा। इसमें पहले चरण के पांच नामों सहित दूसरे एवं तीसरे चरण तक के नाम हो सकते हैं।

लखनऊ में बसपा मुख्यालय में दूसरी सूची तैयार कर ली गयी है। बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर मंडल कार्डिनेटर शमशुद्दीन राइनी और जोनल पदाधिकारियों की बैठकों के बाद दूसरी सूची के नामों पर चर्चा भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली सूची में पहले चरण के कुछ नाम रह गये थे, जिस पर बात नहीं बन सकी थी। दूसरी सूची में उन नामों पर स्पष्ट राय तय होने के बाद मोहर लग चुकी है।

इसी दौरान भाजपा के आजीवन सदस्यता निधि विभाग के सह संयोजक एस.के.शर्मा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और बसपा की सदस्यता लेकर टिकट की दावेदारी कर दी। माना जा रहा है कि दूसरी सूची में एसके शर्मा भी मथुरा से बसपा का टिकट पा सकते हैं।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती टिकट देते हुए जनाधार वाले नेताओं पर ज्यादा विश्वास कर रही है। मुस्लिम बहुल्य सीटों पर बसपा ने मुस्लिम चेहरों को उतारकर उनके समाज को एक संदेश दे दिया है। आगे भी मुस्लिम चेहरों को दूसरी सूची में जगह मिल सकती है।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular