बल्लेबाज ने बनाया क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड, सभी बल्लेबाज छूटे पीछे
खेल डेस्क
गयाना। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड भी कहा जा सकता है। रिजवान के पास टी20 क्रिकेट के इस नए अद्भुत को और भी ज्यादा मजबूत करने का काफी समय है, क्योंकि उनको अभी करीब एक दर्जन टी20 इंटरनेशनल मैच और खेलने हैं। वेस्टइंडीज के साथ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने अब 15 मैचों की 14 पारियों में 94 के औसत से 752 रन बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पॉल स्टर्लिंग ने साल 2019 में 20 मैचों की 20 पारियों में 41.55 की औसत से 748 रन बनाए थे। वहीं, रिजवान ने महज 14 पारियों में उनको पीछे छोड़ दिया है। तीसरे और चौथे स्थान पर आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 729 रन बनाए हैं, जबकि चौथे पायदान पर नीदरलैंड्स के मैक्सवेल ओ’डॉड हैं, जिन्होंने 702 रन एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शिखर धवन ने साल 2018 में 18 मैचों की 17 पारियों में 40.52 की औसत से 689 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों के साथ वे एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 29 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ने इस साल सात अर्धशतक और एक शतक बनाया है। उन्होंने 140.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 65 चौके और 25 छक्के लगाए हैं।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310